सूखे कुवे में गिरा एक बड़ा कुत्ता
बालाजी टिंबर चिंगराजपारा में करीब 100 वर्ष पुराने कुवें में लगभग 20 फीट गहरा सुखा कुआं है इसमें एक बड़ा कुत्ता गिर गया उसे निकालने के लिए बहुत कोशिश की गई अनेक लोगों को मदद के लिए कहा गया लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ कुत्ते को बाहर निकालने के लिए आखिरकार थक हार कर विजय दुसेजा ने हिम्मत करके 22 फीट लंबी सीढ़ी मंगवाई और मुंह में कपड़ा बांधकर धीरे-धीरे नीचे कूवें में उतरने लगे कुआ बहुत पुराना था तो बहुत बदबू आ रही थी फिर भी साहस करके नीचे उतरे और उस बड़े कुत्ते को पकड़कर बाहर निकाल लिया।
इंसान हो या जानवर दुख तकलीफ सबको होती है परेशानी सबको होती है लेकिन हम इंसान की कीमत को महत्व देते हैं और जानवरों की कीमत को यूं ही जाने देते हैं इंसानियत भी कोई बड़ी चीज है दादा जे पी वासवानी हमेशा एक बार बोलते थे सब से प्रेम करो इंसान हो या जानवर सभी से प्रेम करो उन्हीं बातों को सत्संग में सुनकर विजय ने आज अमल करके उस कुत्ते की जान बचाई, इस अनुकरणीय कार्य के लिए पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कलॉनी के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी भाई रूप चंद डोड़वनी राम हिरवानी नानक राम नागदेव ने विजय को साधुवाद दिया।
श्री जगदीश जज्ञासी जी की खबर