सी ए साक्षी का किया सम्मान गार्डन ग्रुप ने
साक्षी चिमनानी के सी.ए.बनने पर किया गया सम्मान
समाज में शिक्षा के क्षेत्र के लिए बच्चों को जागृत करने के लिए अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रयास किए जा रहे हैं जो कि सार्थक सिद्ध हो रहे हैं.शिक्षा के प्रति समाज के बच्चों को रुझान बढ़ा है
इसी परिप्रेक्ष्य में समाज की एक और होनहार बच्ची साक्षी चिमनानी ने अपने अथक मेहनत और प्रयासों से सी.ए.की बनने में सफलता प्राप्त की है.इस अवसर पर नगर के गार्डन ग्रुप के सदस्यों ने उनके निवास स्थान जाकर उन्हें सम्मानित किया एवं बधाइयां, शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
साक्षी नेहरू नगर निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी श्री सुनील चिमनानी एवं श्रीमती कविता चिमनानी की सुपुत्री है .इस अवसर पर सुनील गुरनानी, विजय वाधवानी, राकेश चौधरी,विजय भगतानी, कैलाश आईलानी ,सुरेश खुशालानी ,राजेश वाधवानी, प्रेम मिरचंदानी, सुनील घनश्यानी, विक्की वाधवानी के अलावा अनेक सदस्य उपस्थित थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर