दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंतर्गत माननीय सांसदों की बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रायपुर के सभागार में दिनांक 12 जनवरी 2023 को संपन्न हुआ
दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल ने की इस बैठक की अध्यक्षता
इस महत्वपूर्ण बैठक में कांकेर सांसद माननीय श्री मोहन मंडावी जी उपस्थित रहकर रेलवे से संबंधित रखे कई मांग
राज्यसभा सदस्य श्रीमती फूलों देवी नेताम पूर्व विधायक श्री देवजी भाई पटेल ,श्री भूपेंद्र सवन्नी के साथ मंडल रेलवे मंडल के प्रमुख अधिकारी श्री आलोक कुमार महाप्रबंधक रेलवे बिलासपुर,श्री एन श्री कुमार प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री आर पी एफ आई जी श्री छत्रपाल सिंह पी सीओ एम श्री संजीव कुमार डीआर एम रायपुर, विपिन वैष्णव सीनियर डी सी एम श्री लोकेश बिश्नोई के डीआर एम श्री डीएस चौहान ए सी एम श्री राजेश शाह ए सी एम,श्री आशीष मिश्रा ए डीआर एम आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
कांकेर सांसद श्री मोहन मंडावी जी द्वारा रेलवे से संबंधित कई सुझाव एवं आकांक्षाएं तथा मांग बैठक में प्रस्तुत किया गया।
.. रायपुर धमतरी कांकेर कोंडागांव जगदलपुर कोटा रेल लाइन के प्रगति की जानकारी सांसद द्वारा मांगी गई ।
...रायपुर से अंतागढ़ में चलने वाली रेल परिचालन को रायपुर के साथ अन्य महानगरों में जोडा जाय ।
..केंवती से रायपुर रेल परिचालन का समय सुबह 7:00 बजे किए जाय।
...रावघाट से जगदलपुर तक रेल लाइन विस्तार को कोंडागांव होते हुए अन्य महानगरों से जोड़ा जाए।
..भानुप्रतापुर से गढ़चिरौली तक प्रस्तावित रेल के विस्तारीकरण को दुर्गुकोंदल,पखांजूर बांदे किया जाय।
..बालोद पाररास के पास ओवर ब्रिज बनाई जाय।
...गुण्डरदेही चैनगंज के पास ओवरब्रिज निर्माण किया जाय।
...जगदलपुर को हैदराबाद से जोड़ा जाय।
... रात्रि ट्रेन जो रायपुर से दुर्ग चलकर दल्ली राजहरा आती है उसे भानुप्रतापपुर केवटी तक चलाकर रात्रि इस्टपेज अंतागढ़ तक किया जाय।
..रेलवे स्टेशनों में यात्रियों के रुकने तथा बैठने की व्यवस्था ,शेड निर्माण तथा स्टेशनों में सौर ऊर्जा एंट्रीगेट लाइट का विस्तार के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने का मांग किया गया।
...सांसद मोहन मंडावी द्वारा भानुप्रतापपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास रेलवे स्टेशन तक सड़क का निर्माण के लिए जिसकी स्टेशन की दूरी बहुत कम हो सकती है। बनाई जाय।
साथ ही भानुप्रतापपुर से धर्म नगरी पूरी उड़ीसा तक रेल परिचालन की सुविधा की मांग की गई। सांसद कांकेर श्री मोहन मंडावी जी द्वारा रेलवे मण्डल की बैठक में की गई मांग पर क्षेत्र अधिकार अन्तर्गत कार्य करने का आश्वासन महाप्रबंधक द्वारा दिया गया। सांसद कांकेर श्री मोहन मंडावी जी के साथ इस बैठक में श्री प्रमोद जैन भाजपा नेता गुण्डरदेही भी उपस्थित रहे।