शासकीय प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला पंढरदल्ली में महात्मा गांधी जी की 75 वी पुण्यतिथि पर उनको याद कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई

शासकीय प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला पंढरदल्ली में महात्मा गांधी जी की 75 वी पुण्यतिथि पर उनको याद कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई

शासकीय प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला पंढरदल्ली में महात्मा गांधी जी की 75 वी पुण्यतिथि पर उनको याद कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई

शासकीय प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला पंढरदल्ली में महात्मा गांधी जी की 75 वी पुण्यतिथि पर उनको याद कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई 


दल्लीराजहरा- संयुक्त कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला पंढरदल्ली में महात्मा गांधी जी की 75 वी पुण्यतिथि पर उनको याद कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा बताए गए शांति, अहिंसा,सादगी साधनों की पवित्रता और विनम्रता के आदर्शों का पालन सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया उसके उपरांत पुण्यतिथि के अवसर पर शाला में स्पर्श जनजागृति कुष्ट रोग के बारे में जानकारी देते हुए मितानिन श्रीमती रंजना निर्मलकर,श्रीमती भावना नायक द्वारा बताया गया कुछ लोग पूरी तरह से साध्य है| नियमित उपचार से रोगी पूरी तरह से कुष्ट मुक्त हो जाते है| कुष्ट रोग भी अन्य रोग की तरह एक रोग है, इसका लक्षण दिखाई देने पर पीड़ित व्यक्तियों को परिवार एवं समाज के सदस्य सदभावना पूर्वक समुचित उपचार की सुविधा दे|
 
कार्यक्रम को आगे गति प्रदान करते हुए शासकीय प्राथमिक शाला पंढरदल्ली के प्रधान पाठक श्री आर प्रसाद सर द्वारा सेवानिवृत्त होने पर समस्त छात्र छात्राओं एवं एसएमसी के सदस्य पालक- गण व समस्त शिक्षक कर्मचारी स्टॉफ के लिए प्रसाद स्वरूप भोजन व मिठाई की व्यवस्था किया गया| इस दौरान वार्ड क्रमांक-02 पार्षद सुश्री ममता नेताम, प्रा.शाला, प्रधान पाठक श्री आर प्रसाद,पूर्व.मा.शाला पंढरदल्ली- प्रधान पाठक श्री रेखराज साहू, श्रीमती राजेश्वरी सोनगेर, श्रीमती साधना मानकर, श्री धन सिंह यादव, श्री होमेन्द्र साहू व डॉ एस.के. ठावरे एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य श्री जीवन साहू पालक आदि उपस्थित थे|

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3