सर्वधर्म सेवा समिति के द्वारा शाही चादर 29, जनवरी को गस्त कराई जाएगी
सर्व धर्म सेवा समिति के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनांक 29 जनवरी 2023 दिन रविवार को संध्या 4:00 बजे से गरीब नवाज की शाही चादर गस्त कराई जाएगी जो कि शहर के मुख्य मार्ग से गांधी चौक जूना बिलासपुर हटरी चौक मनोहर टॉकीज श्याम टॉकीज गोल बाजार सदर बाजार सिम्स चौक होते हुए पुलिस लाइन पहुंचेगी
इस बार 111 चादर पेश की जाएगी जिसमें अजमेर शरीफ राजस्थान ,,दिल्ली,, उत्तराखंड गुजरात मध्यप्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ देश के अन्य प्रदेशों के कई शहरों में उक्त चादर पेश किए जावेगी शाही चादर समस्त देशवासियों के लिए एकता अखंडता अमन चैन शांति सुरक्षा भाईचारा प्यार कायम रखने व हर बला मुसीबत हर परेशानियों से महफूज रखने के लिए समिति द्वारा चादर निकाली जा रही है व जहां पर भी चादर पेश की जाएगी वहां पर दुआ मांगी जाएगी जिस किसी भाई बहनों को अपनी अर्जी ख्वाजा गरीब नवाज तक पहुंचानी हो वह अपनी अर्जी चादर या अर्जी पेटी में डाल सकते हैं आपकी अर्जी पेश कर दी जावेगी समस्त शहरवासियों से आग्रह है कि शाही चादर गस्त में सपरिवार आकर शामिल हो व सवाब के भागीदार बने आयोजन को सफल बनाने में सर्वधर्म सेवा समिति के सभी सदस्य लगे हुए हैं
( इरादे बनते हैं बनकर टूट जाते हैं अजमेर वही जाते हैं जिन्हे ख्वाजा बुलाते हैं )
श्री विजय दुसेजा जी की खबर