पूर्णिमा के अवसर पर हगर फ्री के द्वारा गरीबों को भोजन कराया गया
ऊर्जा के स्त्रोत सूर्य देव का पौष माह और शीतलता के पूरक चंद्रमा की पूर्णिमा तिथि और इन दोनो का संयोग है पौष पूर्णिया - इस पवित्र दिवस पर सुबह सवेरे स्नान ध्यान कर किया गया दान मोक्ष की प्राप्ति देता है - इसी पावन तिथि पर सामाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर द्वारा स्व श्री इंदरजीत छाबड़ा जी की तृतीय पुण्यतिथि पर रेलवे स्टेशन के पास भोग भंडारे का आयोजन कर आने जानें यात्रियों को भोजन सेवा दी गई इस पावन कार्य में श्रीमती संतोष कौर , लक्की चावला , खुशी गुंबर , बानी चावला , आकाश छाबड़ा तथा ऑक्सिजन मेन राजेश खरे , महेन्द्र माखीजा , विकास घई , मनोज सरवानी तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी का योगदान रहा।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर