डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग की जनता को गुमराह करने के लिये विधायक पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा तीन माह में ठगड़ा बांध का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर दुर्ग शहर विधायक के विरुद्ध झूठ बोलकर जनता को दिग्भ्रमित कर झूठी वाहवाही बटोरने गैरजिम्मेदाराना तरीके से झूठे वादे कर झूठी खबरें प्रेस में जारी कर धोखा देने झूठी बयानबाजी करने के लिये रिपोर्ट दर्ज कराने समाचार पत्रों की कटिंग लेकर पद्मनाभपुर थाना पहुँचे तथा थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंप कर दुर्ग की जनता को गुमराह करने के लिये विधायक पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया।
पूर्व एल्डरमैन डॉ.प्रतीक उमरे ने कहा कि दुर्ग शहर में कांग्रेस का असक्षम विधायक होने की वजह से आज दुर्ग शहर पिछड़ गया है,आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार आने के बाद ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण को पूर्ण कराएंगे और उसमें हुई अनियमितता की जांच भी करवाया जायेगा।दुर्ग शहर विधायक के श्रीमुख से निरीक्षण, निर्देश, कड़े निर्देश,फटकार जैसे शब्द सुन सुन के दुर्ग की जनता के कान पक चुके हैं।ठगड़ा बांध में देरी का खामियाजा दुर्ग की जनता भुगत रही है,दुर्ग शहर विधायक द्वारा सालों से अनाप शनाप विज्ञप्ति भ्रामक हेडिंग के साथ जारी कर दुर्ग के लोगों की भावनाओं के साथ खेल कर उन्हें धोखा दिया जा रहा है,झूठे आश्वासन से जनता को दिग्भ्रमित कर धोखा देने का खेल सालों से चल रहा है, ठगड़ा बांध को तीन माह में पूर्ण कराने दिनांक 12/10/22 को उनके द्वारा फिर झूठा बयानबाजी किया गया था,हर बार झूठे सपने दिखाकर जनता को मायूस करना उनका शगल बन गया है,दो वर्षों में भी कार्य पूर्ण नही किया जा सका है।कल फिर दिनांक 6/1/2023 को दुर्ग शहर विधायक द्वारा तीन माह का झूठा वादा किया गया है।आगामी चुनाव में दुर्ग की जनता उसका जवाब देगी।विशेष रूप से पूर्व भाजयुमो उपाध्यक्ष प्रांजल भारद्वाज, लवकुश देशमुख व अन्य युवा उपस्थित थे।
दुर्ग शहर विधायक को किया ट्विट भेजी गांधी जी की आत्मकथा
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा द्वारा ठगड़ा बांध पर लगातार बोले जा रहे झूठ पर उन्हें ट्विट कर उनके झूठ उजागर किए हैं।पूर्व एल्डरमैन ने दुर्ग शहर विधायक के ठगड़ा बांध पर दिये गए बयान को आधार बनाकर यह ट्विट किए।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने अखबारों में छपी खबरों का हवाला देते हुए कहा कि "विधायक जी मैं आपके लिए चिंतित हूं,क्योंकि झूठ बोलने की आपकी आदत अब लत बन गई है। आपको इससे मुक्ति सिर्फ गांधीजी के मंत्र से ही मिल सकती है।आप झूठ की लत से बाहर निकल सकें,इसलिए मैं आपको गांधीजी की आत्मकथा सत्य के प्रयोग भेज रहा हूं।"