उतरायण होते सूर्य के तेज से दमकते हमारे व्रत त्यौहार व सनातनी परंपराएं,, डॉ अमित
समाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर द्वारा आज बड़े ही उत्साह से मकर संक्रांति पर्व मनाया गया इस अवसर पर रेलवे सांस्कृतिक भवन के पास आने जानें वाले यात्रियों में तिल और मुर्रा से बने लड्डू , गुड़ , खिचड़ी प्रसाद आदि का वितरण किया गया - संस्था के सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए डा अमित मिश्रा ने कहा - कि सभी सनातनी तीज त्यौहारो का वैज्ञानिक आधार व महत्ता है इसी तरह आज सूर्य उत्तरायण को अग्रसर होता है जिससे परस्पर ओज में वृद्धि होती है इसे सनातनी उत्सव का रूप दे वंचितों को तिल जौ आदि दान पुण्य कर मनाया जाता है - कार्यक्रम संयोजक ऑक्सिजन मेन राजेश खरे जी ने इस पावन आयोजन में सक्रिय सहभागिता के लिए माधव मजूमदार , गरिमा मिश्रा,पीयूष गोयल , चंदर मंगतानी , रेणु गौतम , रेखा आहूजा व विकास घई , मोनू गुप्ता , मनोज सरवानी तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर