शदाणी दरबार में सामूहिक जनेऊ व आदर्श सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया गया
शिव अवतारी सद्गुरु संत शदाराम जी द्वारा मानव मात्र के कल्याणार्थ स्थापित पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ 300 से अधिक वर्षों से मानव सेवा ही माधव सेवा को चरितार्थ करते हुए अपनी संत परंपरा को कायम रखते हुए वर्तमान पीठाधीश्वर डॉक्टर संत युधिष्ठिर लाल जी के मार्गदर्शन व पावन सानिध्य में वैदिक संस्कारों के सिंचन एवं प्रसार में अपनी भूमिका का निर्वहन करने हेतु निःशुल्क जनेऊ संस्कार ( 51) व निःशुल्क आदर्श सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन आज दिनांक 15 जनवरी मकर संक्रांति के पावन पर्व में शंकराचार्य आश्रम के स्वामी इंदु भवनानंद जी की आशीर्वादक उपस्थिति व श्री राम चंद्र शास्त्री गल वेद संरक्षण समिति के अध्यक्ष व पंडित श्याम शर्मा महाराज जी द्वारा सम्पन्न कराया गया।
यह भव्य आयोजन समाज के गणमान्य मुखी व जनप्रतिनिधियों के आथित्य में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रुप से रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा जी, खादी ग्रामोद्योग अध्यक्ष श्री राजेंद्र तिवारी जी, सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री राम गिडलानी जी, सिंधी काउंसिल छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री ललित जय सिंघ जी, श्री भरत बजाज जी, श्री रवि ग्वालानी जी, झामन दास बजाज , श्री वासुदेव वधवा श्री अचुमल गावरी तथा बढ़ते कदम के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति प्रदान की। यह जानकारी नानिक राम साहित्या ने दी
श्री विजय दुसेजा जी की खबर