हास्य हर्बल योग समिति के द्वारा बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली गई रैली
हास्य हर्बल योग ने निकाली रैली गुरुवार सुबह २६ जनवरी एवं बसंत पंचमी के अवसर पर हास्य हर्बल योग के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम सरस्य वंदना,फिर राष्ट्र गीत,उसके बाद देश भक्ती गायन किया गया,
उसके बाद क्लब के सदस्यों द्वारा भाषण तत्पश्चात गार्डन में ही वंदे मातरम भारत माता की जय,
शान बसा है मान बसा है,
दिल में हिंदुस्तान बसा है,
जैसे नारों के साथ रैली निकाली गयी,अंत में क्लब के सभी महिला व पुरूष सदस्यों द्वारा देश भक्ती गीतों पर न्रत्य व प्रशाद के रूप में सेव बूंदी वितरित किया गया,जिसमें मुख्य रूप से क्लब के सदस्य उपस्थित रहे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर