छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन

छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन

छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन

छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन


  
छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा तोरवा स्थित बंगाली भवन में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई एवं भोग का वितरण किया गया, नृत्य की प्रस्तुति की गई।
   
इस अवसर पर समाज के प्रदेश महासचिव पल्लव धर, पार्थो चक्रवर्ती, रंजीत बोस , पूर्ति धर , राखी गुहा , भाग्यलक्ष्मी , प्रोन्नति बारीक , मोनिका विश्वास , बीके नदी , डॉ अनूप विश्वास , अभिजीत विश्वास , अभिजीत दत्ता , श्रीमती आशा दत्ता , चंद्र चक्रवर्ती , आनंद बोस , प्रणव बनर्जी , शंभू नाथ दास सहित समाज के सो जाती बंधुओं गण एवं मनीषा साहा , मांडवी , जॉनी निषाद , कल्पना डे , नारायण चंद्र डे , पार्थो दास , रेनू दास , सुपर्णा चक्रवर्ती , रेणुका बनर्जी , शेफाली राय , अचिंत कुमार बोस , उमा श्याम जीत, रविंद्र कुमार राय , अरुंधती मुखर्जी , कृष्णावेणी नायडू , शारदा नायडू सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3