पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के द्वारा जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव जी का किया गया सम्मान
जूना बिलासपुर हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर अपने नाम के अनुरूप नित नए नए कार्य कर बिलासपुर शहर में पूज्य पंचायत का झंडा बुलंद करने में अग्रणी भूमिका निभाती रहती है हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर द्वारा शिव सिनेमा हॉल में प्रयागराज इलाहाबाद से आए विश्व विख्यात अपने जादू से बिलासपुर शहर नहीं वरन आसपास के गांवों में भी अपना कीर्तिमान स्थापित करने वाले जादूगर श्री ज्ञानेंद्र भार्गव का सम्मान पत्र, मुमेंटो श्री फल शाल देकर स्वागत किया गया। हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के अध्यक्ष श्री श्याम हरियानी के साथ पंचायत के सम्मानिय पदाधिकारीयों सदस्यों में श्री नंद लाल पुरी, हीरालाल सिदारा, मोहन लाल चंदवानी, आनंद लालवानी, गुरबख्श जसवानी, बलराम हरियानी, सुनील खेमचंदानी, मनोहर आहूजा, रामचंद्र हिरवानी, शंकर हिरवानी, कन्हैयालाल मोटवानी,गवालू पाहूजा , विनोद लालचंदानी, अशोक भोजवानी, राजेश मोटवानी, राजेश माखीजा जगदीश प्रितवानी अन्य सदस्यों ने मिलकर स्वागत समारोह को सफल बनाया
श्री विजय दुसेजा जी की खबर