माता कर्मा महाविद्यालय में मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
माता कर्मा महाविद्यालय गुंडरदेही में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एम एल देशमुख के द्वारा छात्र छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई और अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को कहा कि अधिक से अधिक मतदान करने हेतु मतदाता सूची में अपना नाम अति शीघ्र दर्ज कराएं। ताकि सभी युवा मतदान का अधिक से अधिक उपयोग कर सकें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ लीना साहू एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी के के सिन्हा, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ आशा रानी दिल्ली वार ,किरण साहू, टिकेश्वरी साहू ,हेमंत साहू, तुलसी साहू ,कांची लता साहू ,नम्रता चंद्राकर एवं एनएसएस के सभी स्वयंसे को की उपस्थिति रही।