“जननायक “की उपाधि से सम्मानित हुए श्री नामदेव कदम भारतीय नमो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मन्नू सिंह तोमर द्वारा की गई अध्यक्षता रहे मुख्य अथिति
श्री मानव विकास चैरिटेबल ट्रस्ट उदगीर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सर्वसम्मति से विधिवत लातूर क्षेत्रके प्रमुख समाजसेवी श्री नामदेव कदम जी को “जननायक “की उपाधि से सम्मानित किया गया .कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय नरेंद्र मोदी संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज तोमर, महामंडलेश्वर 1008 गुरु मां ममता दास ,न्याय पंडित मुकुंद शास्त्री विनायक महाराज थे.इस कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष श्री प्रशांत पाटोदेकर ने किया.
दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस अवसर पर सर्वप्रथम महानायक विवेकानंद एवं राष्ट्रमाता जिजाऊ जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई भारतीय नमो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा सभी संगठनों को एक मंच पर आकर राष्ट्र सेवा में समर्पित होने के लिए आग्रह किया गया सभी को नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करने के लिए प्रेरित किया गया।
गुरु मां ममता राठौर ने सभी को धर्म के प्रति सजग होने के लिए आवाहन किया कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमों की भी झलकियाँ एवं बच्चों द्वारा तमाम तरह के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया नामदेव कदम के द्वारा सभी का अभिवादन किया इस अवसर पर भारतीय नमो संघ के प्रांत अध्यक्ष दशरथ मते उपाध्यक्ष बाबा प्रदीप पाटिल जी संभाजी बेलकोने, संदीप पांढरे, धनाजी माली,क्रिशना पिकले,श्रीकांतकाले,जितेंद्र कदम, शुभम राठोड ,रुषी पाटील,दत्ता वाकुडे,सचिन कलकोटे,, ख़ुर्शीद आलम, दशरथ मते ,,सर्जेस चौधरी ,,गजानन जगताप, विनायक पोहरकर समीर शेख़,आलम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।