सामाजिक विज्ञान संकाय अंतर्गत अर्थशास्त्र विषय में सुरेश कुमार को पी-एच. डी. उपाधि दी
शोध केन्द्र- शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जगदलपुर (अर्थशास्त्र विभाग) व शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर (अर्थशास्त्र विभाग) के प्राध्यापक डॉ. एल. आर. सिन्हा के मार्गदर्शन में शोध कार्य पूर्ण किया।
इनके द्वारा अंतररास्ट्रीय-राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विषय से सम्बंधित चालीस से अधिक सेमिनार व यूजीसी केअर लिस्टेड में आठ प्रस्तुतिकरण प्रकाशित पेपर है|