पारसनाथ सम्मेद शिखर जी पर्वत क्षेत्र पर मांस मदिरा के क्रय विक्रय एवं उपभोग पर लगी रोक,क्षेत्र में बढ़ेगी पुलिस गस्ती
सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र प्रेषित कर पारसनाथ सम्मेद शिखर जी पर्वत क्षेत्र में पवित्रता बनाए रखने उक्त क्षेत्र में मास मदिरा के क्रय विक्रय एवं उपभोग पर रोक लगाने की मांग किया था।
जिसपर प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा झारखंड सरकार को इस बाबत आदेशित कर पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मेल के माध्यम से आदेश की कॉपी प्रेषित किया है।उक्त आदेश में झारखंड सरकार के सचिव मनोज कुमार द्वारा उक्त क्षेत्र में पवित्रता बनाये रखने हेतु पुलिस गस्ती बढ़ाते हुए मांस मदिरा के क्रय विक्रय को रोकने आवश्यक कार्यवाही के लिए गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है तथा झारखंड सरकार के अपर सचिव ने आश्वस्त किया है कि पारसनाथ सम्मेद शिखर जी पर्वत सदियों से जैन धर्मावलंबियों का विश्व प्रसिद्ध पवित्र एवं पूज्यनीय तीर्थ स्थल है।
इसकी पवित्रता अक्षुण्ण रखने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने इस विषय पर गंभीरता से कार्यवाही के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।