किसान संघ ने फसल बीमा राशि की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौेंपा
किसान संघ डौंडी के पदाधिकारी बड़कूलाल कुशवाहा, संतोष देवांगन, फागूराम आल्हा, बाबूलाल आल्हा, रामचंद्र कृष्णन, झुमुक भंडारी, अशोक टेमरिया, पुसऊराम अलेद्र, तुलसीराम बघेल, लिखन देवहारी ने कहा कीि डौंडी ब्लॉक के किसानों का 2020-21 की फसल बीमा आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से किया गया था। जिसका गांव को इकाई मानकर 4 जगहों से फसल की कटिंग की गई थी। 3 साल के फसल का आकलन के हिसाब से बीमा राशि देने का प्रावधान किया है।