किसान संघ ने फसल बीमा राशि की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौेंपा

किसान संघ ने फसल बीमा राशि की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौेंपा

किसान संघ ने फसल बीमा राशि की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौेंपा

किसान संघ ने फसल बीमा राशि की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौेंपा



डौंडी दिसंबर2022 को लिखित आवेदन मुख्यमंत्री के नाम से तहसीलदार डौंडी को दिया गया था। जिसका आज तक निराकरण नहीं किया गया। फसल बीमा राशि लेने के लिए आंदोलन 11 जनवरी को तहसील कार्यालय के सामने किया जाएगा। जिसमें डौंडी ब्लाॅक के किसान शामिल होंगे। बुधवार को किसान संघ ने फसल बीमा राशि की मांग को लेकर डौंडी में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

किसान संघ डौंडी के पदाधिकारी बड़कूलाल कुशवाहा, संतोष देवांगन, फागूराम आल्हा, बाबूलाल आल्हा, रामचंद्र कृष्णन, झुमुक भंडारी, अशोक टेमरिया, पुसऊराम अलेद्र, तुलसीराम बघेल, लिखन देवहारी ने कहा कीि डौंडी ब्लॉक के किसानों का 2020-21 की फसल बीमा आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से किया गया था। जिसका गांव को इकाई मानकर 4 जगहों से फसल की कटिंग की गई थी। 3 साल के फसल का आकलन के हिसाब से बीमा राशि देने का प्रावधान किया है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3