नए साल का पहला महीना होगा कई फिल्मों के नाम, एक्शन और देशभक्ति से भरी फिल्में पर्दे पर मचाएंगी धूम
इस साल 13 जनवरी को अर्जुन कपूर की फिल्म ‘कुत्ते’ रिलीज होने जा रही है. ये एक एक्शन मूवी है. इसके ट्रेलर ने दर्शकों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं.
लकड़बग्घा (LAKADBAGGHA)
13 जनवरी को अंशुमान झा और रिद्धि डोगरा स्टारर एक्शन थ्रिलर ‘लकड़बग्घा’ रिलीज़ होगी. टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा इस मूवी में CBI ऑफीसर का किरदरा निभा रही हैं.
मिशन मजनू (MISSION MAJNU)
इसके बाद 20 जनवरी 2023 को सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म Mission Majnu रिलीज होगी. पुष्पा के बाद से बॉलीवुड में रश्मिका ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. अब इस फिल्म से भी लोगों को उम्मीद है. मिशन मजनू का निर्देशन शांतनु बागची ने किया है. ये मूवी सच्ची घटना पर बेस्ड है, जो पकिस्तान में भारत के खुफिया एजेंसी रॉ मिशन के बारे में है.
25 जनवरी को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान रिलीज होगी. इसके दो गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं. बेशरम रंग गाने को विवाद के बावजूद बहुत पसंद किया गया है. अब देखने की बात यह है की फिल्म की रिलीजिंग डेट पास आने के बाद इसका कितना विरोध होता है.
तेहरान (TEHRAN)
जॉन अब्राहम की फिल्म तेहरान भी गणतंत्र दिवस के मौके 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. एक्शन थ्रिलर फिल्म सच्ची घटनाओं पर बेस्ड देशभक्ति फिल्म है.
गांधी गोडसे- एक युध्द (GANDHI GODSE- EK YUDH)
26 जनवरी को गांधी गोडसे- एक युध्द (Gandhi Godse – Ek Yudh) और जॉन अब्राहम की फिल्म तेहरान ( Tehran ) रिलीज होगी. ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ से राजकुमार संतोषी तकरीबन 9 साल बाद डायरेक्शन में वापसी करने जा रहे हैं. दो विचारधाराओं की लड़ाई इस मूवी में देखने को मिलेगी.