छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना टीम के स्वयं सेवकों ने कर्नाटक में प्रस्तुत किया छत्तीसगढ़ी लोक विधा, नारे लगे छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया
कर्नाटक हुबली धारवाड़ में हो रहे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में देश के समस्त राज्यों के युवाओं ने हिस्सा लिया है, जिसमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम ने भी हिस्सा लिया, राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया उद्घाटन के दौरान छत्तीसगढ़ की टीम ने अपने लोक वेशभूषा के साथ छत्तीसगढ़ को प्रस्तुत किया,
जब छत्तीसगढ़ ने अपने लोक वेशभूषाओं के साथ प्रस्तुत किया था पूर्व कर्नाटक में गगनचुंबी नारे लगने लगे छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग,से शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा से धनेश्वर साहू भी अपने महाविद्यालय और विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ टीम का हिस्सा रहे। छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए धनेश्वर साहू ने बताया कि भारत विश्व की सबसे बड़ी युवा आबादी एवं समृद्ध संस्कृति विरासत का देश है, 26 वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए 7000 से अधिक युवा इस समय कर्नाटक के संस्कृति नगर हुबली धारवाड़ आए हुए हैं, और सभी अपने-अपने संस्कृतियों को प्रस्तुत कर रहे हैं,
5 दिन के राष्ट्रीय युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ राज्य से प्रमुख रूप से गेडीनित्य और विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का विशेष प्रदर्शनी रहा जिसमें ठेठरी, खुरमी, गुलगुल भजिया, चीला फरा को प्रस्तुत किया गया। अन्य राज्यो से आए हुए युवाओं द्वारा छत्तीसगढ़ की लोक विधाओं को बहुत सराहा गया साथ ही फोटोग्राफ्स के माध्यम से यादगार पलों को संजोया गया।