महाविद्यालय के आयोजन का कांग्रेसीकरण करने पर भड़के सांसद समर्थक। प्राचार्य को सौंपा कांग्रेस का गमछा
अर्जुंदा- नगर अर्जुंदा के नगर अर्जुंदा के शासकीय महाविद्यालय में 18 जनवरी को आयोजित होने वाले स्नेह सम्मेलन व पुरस्कार वितरण समारोह को लेकर सांसद मोहन मंडावी के समर्थकों ने महाविद्यालय के प्राचार्य पर आयोजन का कांग्रेसी करण किए जाने का आरोप लगाते हुए हल्ला बोल दिया। जिसके चलते सोमवार को सांसद समर्थकों ने बड़ी संख्या में महाविद्यालय पहुंचकर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री पाठक को आयोजन भाजपाइयों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुवे। प्राचार्य पर कांग्रेस कार्यकर्ता की तरह काम करने का आरोप लगाते हुवे प्राचार्य को कांग्रेस का गमछा भी भेंट कर दिया।
महाविद्यालय में सांसद प्रतिनिधि सूर्यकांत गजेंद्र पूर्व भाजयुमो महामंत्री उमेश देवांगन ने कहा की प्राचार्य द्वारा लगातार कांग्रेस नेताओं को महिमंडित करने के लिए महविद्यालय में राजनीतिक मंच सजाया जाता है।सत्ता के चापलूसी में प्राचार्य सारे प्रोटोकाल भूल चुके है।यह शिक्षा की नगरी में बड़ी विडंबना है।
भाजपा महामंत्री विश्वास जीतू गुप्ता व पंकज चौधरी ने प्राचार्य को कांग्रेस का गमछा भेंट कर शासकीय सेवा से मुक्त होकर राजनीति में आने हेतु आमंत्रित करते हुवे कहा की।सत्ता सरकार स्थाई नहीं है।आज जिस तरह से प्राचार्य कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे है।आने वाले समय में इसका खामियाजा प्राचार्य को भुगतना पड़ेगा।प्राचार्य अर्जुंदा की संस्कृति और संस्कार के विपरीत महविद्यालय को राजनीतिक अखाड़ा बना कर रख दिए है।
इस अवसर पर भीड़ को काबू करने पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।पर सांसद समर्थको ने इसके बावजूद प्राचार्य को कांग्रेस का गमछा भेंट कर अपना विरोध दर्ज कराने में सफल हो गए।
इस अवसर पर भाजपा महामंत्री विश्वास जीतू गुप्ता, जिला भाजयुमो नेता पंकज चौधरी, महाविद्यालय सांसद प्रतिनिधि सूर्यकांत गजेंद्र ,पूर्व भाजयुमो महामंत्री उमेश देवांगन, आदिवासी नेता मनीष ठाकुर, विवेक ठाकुर ,आलोक तिवारी,ओमप्रकाश साहू, पवन गोस्वामी, अभिजीत महराज, ऋषभ महराज, देवेंद्र यादव, मिन्नी खान,प्रशांत यादव,धवल,सहित बड़ी संख्या में सांसद समर्थक मौजूद रहे।