महासमुंद थाना खल्लारी ग्राम भीमखोज में तालाब में डूबने से मौत
खल्लारी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने बताया की 11 जनवरी की दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच वार्ड नं. 04 संतोषी नगर भीमखोज निवासी प्रकाश नेताम पिता सोमनाथ नेताम उम्र 55 साल भीमखोज के नवा तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
घटना की सुचना मृतक के पुत्र रेखराम नेताम ने थाने में दी, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.