हेमू कलानी निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में 10 से 20 वर्ष तक के बच्चों द्वारा बड़ी संख्या में भाग लिया गया
हेमू कलानी निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में 10 से 20 वर्ष तक के बच्चों द्वारा बड़ी संख्या में भाग लिया गया निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यश सिहानी 13 वर्ष दूसरा स्थान जतिन अहूजा 18 वर्ष व तृतीय स्थान कोमल लाहोरानी 10 वर्ष रहा भाषण में प्रथम शुभ हिंदुजा 13 वर्ष द्वितीय वंशिका आहुजा 16 वर्ष तृतीय हर्ष दुसेजा 13 वर्ष चतुर्थ रिया नागवानीकार्यक्रम के निर्णायक मंडल में श्रीमती अनीता मैडम श्री गोपाल निगम विवेक पब्लिक स्कूल बृजेश सिरमौर पत्रकार मनोहर मोटवानी एलआईसी परमानंद आसमानी विजय लाहोरानी रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएस लालवानी रीजनल मेनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ,।अतिथि मुकेश जगवानी किशन संनपाल सिंधी समाज के महासचिव ,महेश भागदेव पूर्व पार्षद वर्षा तनेजा रही।
प्रथम आने वाले बच्चों को नवयुवक सेवा मंडल के संजय रोहड़ा अशोक वाधवानी ने भी अपनी तरफ से इन बच्चों को प्रदान की वर्षा तनेजा ने भी सबको पुरस्कार दिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से सब बच्चों को सीलड पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में गौतम राज, महेश फ बियानी नंदू मंगलानी श्रीमती हिंदुजा, उत्तमचंद माया बजाज दुख-सुख कमेटी ज्योति मिरानी विपिन अगवानी मोहन थदानी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का संयोजन श्री कार्यक्रम के संयोजक चंदन बहरानी रहे।