बालोद पहुंचे सांसद मोहन मंडावी ने नारायणपुर में धर्मांतरण के बाद हुए विवाद को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा
बालोद पहुंचे सांसद मोहन मंडावी ने नारायणपुर में धर्मांतरण के बाद हुए विवाद को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहां लगातार हो रहे धर्मांतरण को लेकर उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसे लेकर बीजेपी चुप नहीं बैठेगी। धर्मांतरण से वनांचल क्षेत्रों में धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।
बीजेपी सांसद मोहन मंडावी नारायणपुर मामले में जांच समिति के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वहां पर धर्मांतरण हुआ और उसके बाद सरकार और प्रशासन का जो रवैया है, उसके खिलाफ हम लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी आने वाले दिनों में धर्मांतरण के खिलाफ बस्तर में बड़ा आंदोलन करेगी। सरकार को धर्मांतरण के विषय में कोई न कोई निर्णय लेना पड़ेगा।
सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के कारण स्थिति दयनीय हो रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जो वहां आदिवासियों से मिलने जा रहे थे, उन्हें भी रोकने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि यहां की सभ्यता-संस्कृति पर कुठाराघात हो रहा है। इस पर बीजेपी बड़ा विरोध-प्रदर्शन पूरे प्रदेश में करेगी।