आदिवासी अंचल के शिक्षा विभाग में इन दिनों चल रहा प्रशिक्षण का दौर...
इसी कड़ी में कक्षा 1,2,3 री पढ़ाने वाले समस्त शिक्षको का एफ एल एन प्रशिक्षण के द्वितीय चरण ख़ैरवाही में 19 जनवरी को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न गतिविधिया आधारित बच्चो के स्तर में सुधार लाने,पढ़ाई को प्रभावी एवं रोचक बनाने प्रशिक्षित बताया गया।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन शैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा की गई इसमें मुख्य रूप से राज्य-जिला के मास्टर ट्रेनर केजू राम कौमार्य cwsn दिव्यांग बच्चो के सर्वे आधारित मोबाइल पर प्रशस्त एप संचालन के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया। इसके अतिरिक्त विद्यालय की साज सज्ज़ा, कक्षा में प्रिंटरिच वातावरण,अंगना में शिक्षा,चर्चा पत्र डाउनलोड, जियो टैग में प्रतिदिन फोटोग्राफी, बेनिफेस्ट्री एप, विभिन्न शैक्षिक गूगल फार्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण स्थल में संकुल पटेली, भरीटोला 36,घोटिया,मंगलतराई, बेलोदा, सिंगनवाही के शिक्षक एवं प्रशिक्षक- विजय कुमार साहू, केजू राम कौमार्य सीएसी-बसंतमनी साहू, देवेंद्र कुमार साहू,नितेश कुमार चौरका, नीरज कुमार यादव,सेमन लाल नेताम, जनक कुमार सोनवानी ,सुरेंद्र कुमार थुल सहित प्रशिक्षण में बी आर सी सच्चिदानंद शर्मा बीईओ जे एस भारद्वाज का मार्गदर्शन रहा।