आरक्षण विधेयक पर महामहिम राज्यपाल को हस्ताक्षर करने के आग्रह हेतु युवा कांग्रेस डौंडी-लोहारा विधानसभा ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान
प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार,युवा कांग्रेस बालोद जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़ॆ के मार्गदर्शन एवं युवा कांग्रेस डौंडी-लोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन के नेतृत्व पर डौंडी-लोहारा विधानसभा युवा कांग्रेस ने विधानसभा अन्तर्गत आने वाले ग्राम चिखलाकसा, आड़ेझर, दल्लीराजहरा, चिखली, पुत्तरवाही,साल्हे आदि सभी छेत्रो में छत्तीसगढ कांग्रेस सरकार द्वारा आम जनता के हितों को ध्यान में रख कर बनाए गए।
आरक्षण संबंधित विधेयक जो की महामहिम राज्यपाल के हस्ताक्षर ना करने के कारण रुका हुआ है उस पर हस्ताक्षर करने के आग्रह हेतु पोस्टकार्ड अभियान चलाया और आशा वयक्त किया की राज्यपाल महोदया इस पर शीघ्र हस्ताक्षर करे जिससे आम जनता को इसका लाभ शीघ्र मिल सकें।
आज के इस अभियान में सभी वर्ग ST/SC/OBC/GEN के लोगो ने प्रोत्साहन दिया। आज के इस अभियान को सफल बनाने में युवा कांग्रेस डौंडी-लोहारा विधानसभा के दिनेश यादव,नीरज साहू, रंजीत बघेल,चंदन ठाकुर,हेमंत पटेल,नोमेश रामटेके ,चेतन ठाकुर,विकास जैन मित्तल, विनय देवांगन,खिलेश पटेल,राज साहू,सैलेश निषाद, आयुष दुबे,गणेश पटेल, आनंद राजपूत, कुलेश्वर, खिलेश्वर ठाकुर,विनय,आदित्य रामटेके आदि सभी शामिल हुए।