स्वामी आत्मानंद विद्यालय बालोद में शैक्षिक एवं गैर शैक्षणिक विभिन्न पदों में भर्ती
पदों के नाम –
व्याख्याता
शिक्षक
सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला
प्रधान पाठक
ग्रंथपाल
चौकीदार
भृत्य
लेखापाल / सहायक ग्रेड 2
प्रयोगशाला सहायक
पदों की संख्या – कुल 59 पद
विभाग का नाम – कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष, उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति जिला – बालोद (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 11-01-2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 17-01-2023
शैक्षिक योग्यता:–
1.आवेदक व्याख्याता, शिक्षक एवं सहायक शिक्षक को प्रशिक्षित (बी.एड./डी.एड./डी.एल.एड./बी.टी.आई.) होना अनिवार्य है।
2.अंग्रेजी माध्यम के शैक्षिक संवर्ग पद (व्याख्याता / शिक्षक / सहायक शिक्षक / सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला सहायक) हेतु [हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा ( 10वीं बोर्ड) से न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता तक अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन अनिवार्य] किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से अध्ययन अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा। भाषा विषय (हिन्दी / संस्कृत) के शैक्षणिक संवर्ग पद हेतु माध्यम की बाध्यता नहीं रहेगी।
3.व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल, लेखापाल/ सहायक ग्रेड-02, ग्रेड-03, भृत्य एवं चौकीदार पद हेतु अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन की बाध्यता नहीं होगी।
How To Apply For Swami Atmanand Vidyalaya Balod Recruitment 2023
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र (निर्धारित प्रारूप में) के साथ समस्त दस्तावेज (नियुक्ति आदेश / वरिष्ठता सूची / संविलियन आदेश / अनापत्ति प्रमाण पत्र) की स्व प्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अथवा सीधे कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालोद में दिनांक 17.01.2023 तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालोद, जिला-बालोद (छ.ग.) में जमा किया जा सकता है, निर्धारित तिथि उपरांत प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।