रायपुर की रैली में शामिल हुए लोहारा के कांग्रेसी

रायपुर की रैली में शामिल हुए लोहारा के कांग्रेसी

रायपुर की रैली में शामिल हुए लोहारा के कांग्रेसी

रायपुर की रैली में शामिल हुए लोहारा के कांग्रेसी



पीसीसी के आह्वान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के हजारों कार्यकर्ता मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढा व ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल प्रजापति के नेतृत्व में भाजपा की आरक्षण विरोधी नीतियों के खिलाफ जन अधिकार महारैली साइंस कालेज रायपुर में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने राजधानी में हुए रैली में भाजपा के आरक्षण विरोधी रवैए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

युवा नेता जतिन भेड़िया, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल प्रजापति, जस माधव गिरी, राजाराम तारम ब्लॉक सचिव मेघनाथ साहू, मीडिया प्रभारी गुलाब, राजेंद्र निषाद, नेतराम भांडेकर, झुमुक परसाई,गणेशराम रात्रे, साहू, बी तारम, ओंकार, भाव सिंग, जेठू गांवर, नरेंद्र मंडावी, रूमन दुबे, राजकुमार ग्वाल, बहुरसिंह उर्वशा, जागेश्वर दर्रो, सहकारी समिति भंवरमरा के अध्यक्ष दिलीप कुमार बघेल, कलीराम खरे आदि शामिल हुए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3