राजिम एनीकेट में स्थायी रूप से पानी भरा रहना चाहिए जिसके लिए ताकि दर्शनार्थी और अस्थि विसर्जन के लिए आए हुए लोगों को स्नान पुण्य का लाभ मिल सके: पूर्व सांसद चंदूलाल साहू
राजिम - आज राजिम माघी पुन्नी मेला केन्द्रीय समिति की बैठक में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि राजिम एनीकेट में स्थायी रूप से पानी भरा रहना चाहिए जिसके लिए एनीकेट के अंदर मलबा रेत एवम झाड़ी को हटाकर गहरा किया जाए ताकि दर्शनार्थी और अस्थि विसर्जन के लिए आए हुए लोगों को स्नान पुण्य का लाभ मिल सके।
वर्तमान स्थिति में राजिम नगर धूल धूसरित है उसे व्यवस्थित करने के लिए सड़क किनारे (साइड सोल्डर) पाईं में पेवर ब्लॉक या सी सी रोड या डामरीकरण किया जाए।
शिवाजी चौक राजिम से पितईबंद तथा पोखरा रोड को व्यवस्थित किया जाए जिसमें आमापारा, पितईबंद, बफली, रॉवा तथा पोखरा रहवासी स्थल में सड़क किनारे में पेवर ब्लॉक या सीसी रोड बनाया जाए। सुंदर लाल शर्मा चौक से चौबेबांधा स्वीकृत सड़क अविलंब प्रारंभ किया जाए।
राजिम से छुरा तक रोड चौड़ीकरण विगत 4 वर्षों से लंबित है सिंगल रोड होने के कारण आने जाने वालों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसे अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए। राजिम से रायपुर तथा राजिम से महासमुंद जाने वाली बसों को जगह जगह न रुकने दिया जाए। बैठक के अंत में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विभागीय अधिकारियों को निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए है।