आदिवासी डोण्डी विकास खंड के ग्राम पंचायत अवारी में विकास कार्य होने से ग्राम पंचायत चमक उठी
डोण्डी- आदिवासी डोण्डी विकास खंड के ग्राम पंचायत अवारी में विकास कार्य होने से ग्राम पंचायत चमक उठी है। ग्राम पंचायत के सरपंच कार्तिक दुग्गा ने स्कूलों का कायाकल्प, सामुदायिक भवन,रंगमंच,यात्री प्रतिक्षालय, पर्यावरण और हरियाली के विद्यालयों में पौधरोपण, गांव में नाली और सड़कों के विकास के लिए काम कराया है। जिससे ग्राम पंचायत के लोगों को सुविधाएं मिली है।
ग्राम पंचायत अवारी में निवर्तमान सरपंच कार्तिक दुग्गा शरू वात पढ़ाई दौरान ही समाज सेवा जुनून था वह समाजसेवा के लिए आगे बढ़े। जिस कारण जनता उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताया था। पंचायत में उनके प्रयासों ने विकास की नई ऊंचाइयां दी है। शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा,गरवा, घुरवा,बाड़ी के अंतर्गत मुर्गी शेड,वर्किंग शेड,वर्मी टांका, चिक्की सेंटर सहित ग्राम पंचायत में खुले में शौच मुक्ति को लेकर पंचायत सम्मानित भी हो चुकी है। सरपंच ने गांव के मजदूरों को श्रम विभाग की योजनाओं के लाभ लिए पहल की, जिससे लोगों को साइकिल दिलाई है। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पंचायत में कनेक्शन करवाए गए हैं। ग्राम पंचायत के लखमा टोला स्कूल व रंगमंच लिमहाटोला स्कूल में आहता निर्माण भी कराया ।ग्राम पंचायत ने गौठान में गोशाला को निर्माण कराया गया। जिससे आस-पास के लोगों को अन्ना गोवंश से निजात मिल गई है। वृहद गोवंश आश्रय स्थल में जिनकी देखरेख की जा रही है। ग्राम पंचायत में बने विद्यालयों का कायाकल्प कराया गया है।
जिससे फर्श से लेकर दीवारे तक चमक उठी हैं। जिनमें बच्चों को पढ़ने के लिए वर्णमाला, पहाडा, जीवों के नाम और चित्र जिससे उन्हे आसानी से पहचाना जा सकता है। लोगों को मिली पक्की छत ग्राम पंचायत में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत के परिवारों को पक्की छत नसीब हुई है। जिससे वह झोपड़ी में नहीं अपने पक्के घर में रहते हैं। ग्राम पंचायत के उपस्वास्थ्य केंद्र की जर्जर स्थिति को देखते मरम्मत कार्य व मरीजो के लिए कमरा का निर्माण कराया।वर्षो से ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाइट की समस्या का हल करते सम्पूर्ण वार्ड के गलियों में स्ट्रीट लाइट लगवाया गया जिससे ग्रामीणों को अंधेरे से निजाद मिली।
स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत के लोगों को का लाभ दिलाया है। इससे अब गांव की महिलाएं खेतों की तरफ नहीं अब घर पर बने शौच के लिए जाती हैं। गांव के सरकारी स्कूल और निजी विद्यालयों की चमक उठे हैं। गांव में हुए विकास कार्यों को देखकर खुशी होती है कि युवा सोच ने ग्राम पंचायत के विकास के लिए कार्य किया है। , ग्रामीण पहले गांव की गलियां कच्ची थी जिनमें पानी भर जाता था जिससे महिलाओं बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था, अब गांव की गलियां चकाचक हैं। सरपंच के प्रयासों से गरीबों के आशियाने का सपना साकार हुआ।सरपंच द्वारा कराए विकास कार्यों से लोगो को अब उनका फायदा मिल रहा है। गांव की गलियों में जहां पहले कीचड़ रहता था, अब गांव की गलियां साफ-साफ सुथरी सड़क हैं। गांव में अब सामुदायिक भवन, स्कूल भी चमक उठे हैं। ग्राम के भलेन्द्र सुधाकर, चन्द्रहास साडू मिनी बाई सिन्हा, बेब बाई पटेल, खोमनलाल पटेल, चन्द्रिका बाई सलाम, सुलोचना बाई कोरेटी, पुलेश्वरी निषाद् ,जसराम मंडावी, राधेश्याम टांडिया, पंच कुमारी साहू ने कहा कि ग्राम पंचायत में विकास हुआ है ।