मानव सेवा करके नये साल एवं सेवा कार्य के 6वे वर्ष के प्रवेश का किया गया स्वागत..
समाजवादी विचारधारा का जन्म ही समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी वह सुख सुविधाएँ पहुंचाने के लिए हुआ है, जिनसे अभी तक वह अछूता रहा है। एक सच्चे सामाजिक कार्यकर्ता का एकमात्र धर्म मानवता व सेवा होता है।
इन्ही बातों को आत्मसात करते हुए जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग द्वारा 6 साल पूर्व 1 जनवरी 2017 से अनवरत (प्रतिदिन) गरीब, असहाय, अनाथ, एवं विकलांग जनों को निःशुल्क भोजन वितरण कर रही है, जिसमे प्रतिदिन लगभग 100 से 150 लोगो को दुर्ग रेल्वे स्टेशन में रात्रि 8 बजे भोजन कराया जाता आ रहा है..
शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये, एक मात्र यही उदेश्य को लेकर विगत 6 सालों से जन समर्पण सेवा संस्था कार्य कर रही है, उसी सोच एवं उद्देश्य में संस्था द्वारा प्रतिदिन दुर्ग शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर गरीब, असहाय, विकलांग, जरूरतमंदों को खोज खोज कर रात्रि में भोजन करा रही है, साथ ही साथ जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता की वस्तु निःशुल्क वितरण कर रही है..
जन समर्पण सेवा संस्था के इस कार्य को अनवरत 6 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संस्था द्वारा विशेष आयोजन किया गया, संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि संस्था द्वारा आज 31 दिसम्बर साल के अंतिम दिवस मानव सेवा का कार्य करके साल की बिदाई की गई, जिसमें प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक शहर के 90 से अधिक गरीब,असहाय, एवं जरूरतमंदों को इस ठिठुरती ठंड से बचने के लिए कम्बल का वितरण किया गया..
सँध्या 5 बजे बजे जुनवानी रोड में अनाथ वृद्धजनों के रमसीला की कुटिया में सभी वृद्धजनोँ को नास्ता कराया गया एवं सभी को 15 दिवस के सूखे नास्ता का वितरण किया गया, जिसमें नमकीन, मिष्ठान एवं तोष का वितरण किया गया, रात्रि 8 बजे प्रतिदिन की तरह साल के अंतिम दिवस भी दुर्ग रेलवे स्टेशन में 150 से अधिक जरूरतमंदों को भोजन के साथ साथ मिष्ठान एवं नमकीन वितरण किया गया..
संस्था द्वारा कल दिनाँक 1 जनवरी 2023 को साल के प्रथम दिवस का स्वागत एवं संस्था के 7वे वर्ष के प्रवेश पर जरूरतमंद बच्चों को कॉपी, पेन, बिस्किट का वितरण किया जावेगा
दोपहर 12 बजे पुलगांव स्तिथ गौठान में गौ माता को चारा खिलाया जावेगा, संस्था द्वारा दुर्ग जिला चिकित्सालय 1 जनवरी 2023 को जन्म लेने वाले सभी बच्चों को उनकी जरूरत की सामग्री एवं जन्म देने वाली माता को नयी साड़ी कम्बल का वितरण किया जावेगा, एवं छोटे बच्चे से केक कटवाकर संस्था के सेवा कार्य के 7वे वर्ष में प्रवेश किया जावेगा..
प्रतिदिन की भोजन सेवा की तरह 1 जनवरी को भी रात्रि 8 बजे जरूरतमंदों को भोजन वितरण करके गया, संस्था के 6 वर्ष पूर्ण होने पर 6 केक काटकर जरूरतमंदों को केक, मिष्ठान, नमकीन, भोजन, बिस्किट एवं जरूरत की सामग्री वितरण करेंगे..
आज के सेवा कार्य में प्रकाश कश्यप, शिशुप्रताप शुक्ला, आशीष मेश्राम, सुजल शर्मा, मृदुल गुप्ता, राजेन्द्र ताम्रकार, दद्दू ढीमर, अख्तर खान, हरीश ढीमर, शिबू खान, रुपल गुप्ता, महेश गुप्ता, एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे..