महाराष्ट्र के पंचगनी पुणे में आयोजित सीबीएसई नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप में बालोद की दक्षा यादव ने सिल्वर मेडल जीता
महाराष्ट्र के पंचगनी पुणे में आयोजित सीबीएसई नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप में बालोद की दक्षा यादव ने सिल्वर मेडल जीता। विद्या निकेतन स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के तत्वावधान में 27 से 30 दिसंबर तक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।
जिसमें देश के सभी राज्यों के खिलाड़ी शामिल हुए थे। बालोद की दक्षा और स्कूल के श्रेयांस वर्मा मिक्स टीम में शामिल होकर सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहें।
दक्षा वर्तमान में कोंडागांव के सीबीएसई स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा है। आईटीबीपी के जवान उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं। नेशनल में जीत हासिल करने वाले प्रतिभागियों को खेलो इंडिया या अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंट में शामिल होने का मौका मिलता है।
शशिकांत यादव ने बताया कि फॉर ईस्ट जोन से अंडर-17 रिकवर राउंड में मिक्स टीम में दक्षा यादव और श्रेयांश वर्मा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।