स्थानीय डीएवी विद्यालय में 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
दल्लीराजहरा: स्थानीय डीएवी विद्यालय में 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अलका शर्मा ने झंडारोहण किया ।
राष्ट्र का 74 वां गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर छात्राएं साधिके दुबे एवं स्वयं स्निग्धा पुरोहित ने गणतंत्र दिवस पर सुंदर भाषण प्रस्तुत किया। पश्चात शिक्षक श्री वी. बी गिरी ने राष्ट्रीय पर्व पर अपना विचार रखा । प्राचार्या श्रीमती अलका शर्मा ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम सभी अपने अपने कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन करें तो हमारे देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। जैसे विद्यार्थियों का कार्य है अपना अध्ययन सही ढंग से करना। अगर विद्यार्थी यह कार्य ईमानदारी एवं सही ढंग से कर रहे हैं ,यह मान लीजिए विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती कविता कुमार ने किया। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया अंत में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक श्री बी.ठाकुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चे शिक्षक एवं कार्यालय कर्मचारी उपस्थित थे।