संकुल केंद्र नया बाजार राजहरा अन्तर्गत शा.प्राथमिक शाला खम्हारटोला 02 में गणतंत्र दिवस की 74 वीं वर्षगाँठ का आयोजन किया गया

संकुल केंद्र नया बाजार राजहरा अन्तर्गत शा.प्राथमिक शाला खम्हारटोला 02 में गणतंत्र दिवस की 74 वीं वर्षगाँठ का आयोजन किया गया

संकुल केंद्र नया बाजार राजहरा अन्तर्गत शा.प्राथमिक शाला खम्हारटोला 02 में गणतंत्र दिवस की 74 वीं वर्षगाँठ का आयोजन किया गया

संकुल केंद्र नया बाजार राजहरा अन्तर्गत शा.प्राथमिक शाला खम्हारटोला 02 में गणतंत्र दिवस की 74 वीं वर्षगाँठ का आयोजन किया गया


संकुल केंद्र नया बाजार राजहरा अन्तर्गत शा.प्राथमिक शाला खम्हारटोला 02 में गणतंत्र दिवस की 74 वीं वर्षगाँठ का आयोजन किया गया।जिसमें गाँव के वरिष्ठ नागरिक, SMC सदस्यों, महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका ,सेवानिवृत्त शिक्षकों, एवं ग्रामीण युवा समूहों की उपस्थिति एवं सहभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ झंडारोहण करने के पश्चात प्रारम्भ हुआ। प्राथमिक शाला,आंगनबाड़ी केंद्र,महिला सामुदायिक भवन, कलामंच आदि स्थानों में बच्चों की रैली निकालकर झण्डारोहण किया गया। 

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवसिंग, भगवानसिंह यादव एवं अध्यक्षता मंगिया राम मानकर की रही।अन्य नसिबराम,लल्लन पंडित,ग्रामकोटवार ,प्रधान पाठिका जयंत्री ठाकुर,राजमल जैन सहायक शिक्षक एवं संकुल समन्वयक ,श्रीमती चंद्रलता देशमुख सहायक शिक्षिका, उपसरपंच जया बाई, पुष्पा अमादिया एवं अन्य महिलाओं की सहभागिता रही।बच्चों द्वारा गीत,कविता, प्रहसन आदि की प्रस्तुति दी गई।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3