राहत की सांस - जयपुर से लौटे सभी शिक्षकों ने कराए कोविड टेस्ट, सभी की रिपोर्ट्स नेगेटिव

राहत की सांस - जयपुर से लौटे सभी शिक्षकों ने कराए कोविड टेस्ट, सभी की रिपोर्ट्स नेगेटिव

राहत की सांस - जयपुर से लौटे सभी शिक्षकों ने कराए कोविड टेस्ट, सभी की रिपोर्ट्स नेगेटिव

राहत की सांस - जयपुर से लौटे सभी शिक्षकों ने कराए कोविड टेस्ट, सभी की रिपोर्ट्स नेगेटिव




दल्ली राजहरा से जयपुर घूमने गए 41 लोगो के द्वारा आज शास. चिकित्सालय चिखलाकसा में कोविड एंटीजेन टेस्ट कराया गया जिसमें सभी की रिपोर्ट्स नेगेटिव आई। ज्ञात हो कि विगत दिनों जयपुर से लौटे एक महिला शिक्षिका के संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में हंड़कप मच गया था ।जिसके बाद से लोगो के द्वारा अलग अलग अफवाह बना डर का माहौल पैदा किया जा रहा था। 

सतर्कता का परिचय देते हुए ऐहतिहात के तौर पर सभी लौटे 41 लोगों ने कोविड टेस्ट करवाया जिसमे सभी के रिपोर्ट्स नेगेटिव आए , साथ ही उनमें से किसी को किसी भी प्रकार के लक्षण या तकलीफ नही दिखी। स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप प्रत्याऱोप लगे ,पर प्रबंधन द्वारा सर्दी जुक़ाम वाले किसी भी शिक्षकों को स्कूल में प्रवेश नही दिया एवम सभी को कोविड जांच का आदेश जारी कर दिया तथा एहतियात के रूप में स्कूल की अवकाश घोषित कर दी गई। इसके बाद भी लोगो के द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। स्वास्थ विभाग ने भी अपनी अहम भूमिका निभाते हुए सभी का जांच प्रशिक्षण की ततकाल सुविधा उपलब्ध कराई गई।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3