9 दिवस शिव महापुराण कथा में सातवें दिन सोमवार को गंगा अवतरण प्रसंग में भाजपा नेता अभिषेक टंडन शामिल हुए

9 दिवस शिव महापुराण कथा में सातवें दिन सोमवार को गंगा अवतरण प्रसंग में भाजपा नेता अभिषेक टंडन शामिल हुए

9 दिवस शिव महापुराण कथा में सातवें दिन सोमवार को गंगा अवतरण प्रसंग में भाजपा नेता अभिषेक टंडन  शामिल हुए

9 दिवस शिव महापुराण कथा में सातवें दिन सोमवार को गंगा अवतरण प्रसंग में भाजपा नेता अभिषेक टंडन  शामिल हुए 


9 दिवस शिव महापुराण कथा में सातवें दिन सोमवार को गंगा अवतरण प्रसंग में अभिषेक शामिल हुआ संयोजक भाजपा नेता अभिषेक टंडन छाया पार्षद दुर्ग तितुरडही स्थित कैलाश नगर में आयोजित शिव महापुराण कथा में शामिल हुए।



उन्होंने व्यासपीठ को प्रणाम करते हुए कथावाचक पं, श्री अशोकानंद दुबे को नमन किया और दुर्ग वार्ड नंबर 19 की सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भाजपा नेत्री पार्वती पंडित सामाजिक कार्यकर्ता समूह की बहने उपस्थित रहे। संयोजक अभिषेक ने हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि आप सभी पिछले एक हफ्ता से बहुत अच्छा शिवकथा महापुराण सुन रहे हैं। यहाँ पांच सौ लोग रोज आ रहे हैं, मैं आप सब को नमन करता हूं ।

उन्होंने कहा कि आप सभी देवाधिदेव महादेव के बारे में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित श्री अशोकानंद दुबे जी से कथा श्रवण कर रहे हैं । महादेव सबसे बड़े अवघड़ दानी, ज्ञानी और ध्यानी हैं । महादेव ने ही दुनिया में सबसे पहले विवाह नाम की संस्था को स्थापित किया, सबसे पहले संगीत की रचना की और सबसे पहले नृत्य की रचना की, जिनके तांडव नृत्य से हम सभी बखूबी परिचित हैं ।

कथा सुनने हजार की तादाद में उपस्थित

संयोजक अभिषेक टंडन छाया पार्षद ने कहा कि भगवान शिव सभी दिशाओं में स्थित हैं भगवान राम ने जहां उत्तर से दक्षिण की ओर यात्रा की, भगवान कृष्ण ने उत्तर से पश्चिम की ओर यात्रा की है परंतु एकमात्र शिव देश के हर प्रत्येक कोने में विराजमान हैं । गांव गांव में शिव विराजमान है कोई उन्हें शिव कहते हैं, कोई शंकर, कोई महादेव, कोई बूढ़ादेव तो कोई बड़ा देव लेकिन प्रत्येक रूप में शिव की ही पूजा करते हैं । बिना शिव के ना तो राम की कथा हो सकती है और ना ही कृष्ण की । शिव के बिना किसी का गुजारा संभव नहीं है, इसीलिए आज कथा सुनने पांच सौ की तादाद में आप सभी यहां उपस्थित हैं ।



श्री अभिषेक टंडन जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3