धान का पूरा भुगतान केंद्र करता है, कांग्रेस सरकार उधारी की रकम कहां उड़ा रही:–ओजस्वी भीमा मंडावी

'

धान का पूरा भुगतान केंद्र करता है, कांग्रेस सरकार उधारी की रकम कहां उड़ा रही:–ओजस्वी भीमा मंडावी

धान का पूरा भुगतान केंद्र करता है, कांग्रेस सरकार उधारी की रकम कहां उड़ा रही:–ओजस्वी भीमा मंडावी

धान का पूरा भुगतान केंद्र करता है, कांग्रेस सरकार उधारी की रकम कहां उड़ा रही:–ओजस्वी भीमा मंडावी


दंतेवाडा/छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश मंत्री व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ओजस्वी भीमा मंडावी ने कहा है कि पिछले साल केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उपार्जित पूरा धान खरीदा था। इस वर्ष प्रदेश भाजपा ने एक नवंबर से धान खरीदी के लिए दबाव बनाया। हमारे लगातार जोर देने पर कांग्रेस सरकार पहली नवंबर से धान खरीदना प्रारंभ कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार ने इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के किसानों को लगभग •21000 करोड़ रुपये का भुगतान करके 61 लाख मीट्रिक टन चावल मतलब 91 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का निर्णय किया है। केंद्र सरकार धान खरीदी के लिए 18655 करोड़, साथ ही धान का परिवहन हेतु 300 करोड़, चावल परिवहन के लिए 136 करोड़, बारदाना के लिए 1000 करोड़, सिलाई आदि के लिए 136 करोड़, और लगभग 1000 करोड़ मंडी टैक्स भी देती है। उसपर भी राज्य सरकार किसानों को सच्चाई से दूर रख कर मात्र कुछ पैसे देकर झूठा श्रेय लेती है। केंद्र द्वारा इतने पैसे देने के बावजूद राज्य सरकार हजारों करोड़ रुपए उधार लेती है। उधार का वह पैसा कहां जाता है, किसी को पता नहीं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3