ईसाई मिशनरीज द्वारा जबरन धर्मांतरण और आदिवासियों के साथ किये गये मारपीट के विरोध में जैन भवन चौक में रैली व सभा का आयोजन

ईसाई मिशनरीज द्वारा जबरन धर्मांतरण और आदिवासियों के साथ किये गये मारपीट के विरोध में जैन भवन चौक में रैली व सभा का आयोजन

ईसाई मिशनरीज द्वारा जबरन धर्मांतरण और आदिवासियों के साथ किये गये मारपीट के विरोध में जैन भवन चौक में रैली व सभा का आयोजन

ईसाई मिशनरीज द्वारा जबरन धर्मांतरण और आदिवासियों के साथ किये गये मारपीट के विरोध में जैन भवन चौक में रैली व सभा का आयोजन 

विगत कुछ वर्षों से ईसाई मिशनरीज द्वारा छत्तीसगढ़ के हर जिले हर गांव, नगर में भोले - भाले, गरीब और मजबूर लोगो को बहला फुसलाकर धर्मांतरित कर उन्हें ईसाई बनाया जा रहा है| इस संबंध में कई बार शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया है किन्तु उनकी ओर से धर्मांतरण रोकने के लिए कभी कोई आवश्यक कार्यवाही नही की गई है| 
ऐसे ही धर्मांतरण के विरोध व अपनी संस्कृति परंपरा की सुरक्षा के लिए नारायणपुर जिले के एक गांव में स्थानीय ग्रामीण आदिवासियों की बैठक हो रही थी, जहाँ चर्च के पास्टरों के नेतृत्व में सैंकड़ो की संख्या में धर्मांतरित ईसाईयों ने लाठी डंडा और धार धार हथियारों के साथ उन आदिवासी ग्रामीणों पर हमला बोल दिया...इस हमले में कई आदिवासी परिवार बुरी तरह घायल हुए जो आज भी निकटम अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है| इतना होने के बाद भी स्वभावतः आदिवासियों के द्वारा अपनी सुरक्षा और दोषियों पर कार्यवाही के लिए प्रशासन से आवेदन निवेदन किया गया किन्तु शासन प्रशासन की उदासीनता के कारण आदिवासियों को अपनी आवाज सुनाने पहुँचाने के लिए बस्तर बंद जैसे कार्यक्रम करने पड़े है|
सर्व समाज समरसता समिति दल्ली राजहरा सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है| अतएव समिति द्वारा वनांचल क्षेत्र नारायणपुर (बस्तर ) में ईसाई मिशनरीज द्वारा जबरन धर्मांतरण और आदिवासियों के साथ किये गये मारपीट के विरोध में दिनांक 11/01/23 दिन बुधवार को समय अपराह्न 3 बजे स्थान - जैन भवन चौक में रैली व सभा करने का निर्णय लिया गया है| इसके लिए नगर सभी जातीय संगठनों से व्यक्तिगत मिल बैठ कर आदिवासी भाई बहनो के साथ हुई मारपीट और ईसाई मिशनरीज द्वारा किये जा रहे धर्मांतरण के विरोध में आयोजित रैली व सभा में संगठित होकर सहभागिता प्रदान करने हेतु सभी जातियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाई बहनो से करबद्ध अपील कर रही है| अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति सुनिश्चित करने की कृपा करें|

 कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता

1.श्री एम. डी. ठाकुर

राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय गोंड महासभा

प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जनजातीय गौरव समाज, निवास - धमधा 

2.श्री टेकराम भंडारी
      
पूर्व महामंत्री

अखिल भारतीय हल्बा हल्बीआदिवासी समाज छत्तीसगढ़ केंद्रीय महासभा
निवास - डोकल कुंडे जिला मानपुर मोहल्ला चौकी 



Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3