सड़क किनारे लगा रहे सब्जी व्यवसायियों को दी जाए स्थाई जगह - रौनक कत्याल

सड़क किनारे लगा रहे सब्जी व्यवसायियों को दी जाए स्थाई जगह - रौनक कत्याल

सड़क किनारे लगा रहे सब्जी व्यवसायियों को दी जाए स्थाई जगह - रौनक कत्याल

सड़क किनारे लगा रहे सब्जी व्यवसायियों को दी जाए स्थाई जगह - रौनक कत्याल 


गुरुवार को जय स्तंभ चौक पास लगा रहे सब्जी के ठेले वालों को यातायात पुलिस ने जगह खाली करने को कहा पर यह नही बताया की वे अपने ठेले लगाए तो लगाए कहा इस समस्या को ले कर भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष रौनक कत्याल अपनी टीम के साथ यातायात थाना प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी जी के पास पहुंचे जिसके बाद चंद्रवंशी जी ने आश्वासन दिया की वे नगरपालिका सहित आर.आई के समक्ष यह समस्या रखेंगे व उन्होंने 
व्यवसायियों की पूरी समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया ।

दरअसल बुधवारी बजार में जगह न मिल पाने के कारण कुछ सब्जी व्यवसायियों जय स्तंभ के पास ही सड़क किनारे अपनी दुकान लगाते है जिससे सब्जी के ग्राहकों की गाड़ियां सड़क पर खड़ी होने के कारण दुर्घटना का भय बना रहता है जिसे ले कर यातायात प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी ने सब्जी वालो को अपनी दुकान कही और लगाने को कहा था जिससे सब्जी व्यवसायियों में काफी नाराजगी दिखाई दी ।

सब्जी व्यवसायियों की इस समस्या को लेकर वहा अपनी दुकान लगा रहे सब्जी व्यवसायि व भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद की टीम प्रभारी जी के पास पहुंची ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3