धोबी समाज के भवन में महिलाओं के लिए हाॅल निर्माण का दिया आश्वासन
मंत्री ने बेटियों को शिक्षित करने पर बल दिया व कहा कि हर समाज को अपने परंपरा और संस्कृति को बचाए रखना चाहिए। समाज की मांग पर डौंडी के धोबी भवन में महिलाओं के लिए हाॅल बनाने का आश्वासन दिया। सामाजिक प्रतिवेदन का वाचन करते हुए अवधराम ग्वाले ने कहा कि डौंडी ब्लाॅक के 36 गांव में उनके समाज के 225 परिवार निवासरत हैं, जो कि खेती किसानी और मजदूरी करके जीवकाेपार्जन कर रहे हैं।
सामाजिक परिचर्चा के लिए ब्लॉक मुख्यालय डौंडी में भवन तो है परंतु सुविधा की कमी है, इसलिए महिला हाॅल और शौचालय की जरूरत है। कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, जनपद अध्यक्ष बसंती दुग्गा, जनपद उपाध्यक्ष पुनीतराम सेन, बलराम निर्मलकर, पवन गगबोइर, रोहित निर्मलकर, कोमेश कोर्राम, जीवन निर्मलकर, हेमलता निर्मलकर, खिलेश निर्मलकर, मुन्ना निर्मलकर, चंदूलाल निर्मलकर शामिल हुए।