छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया

छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया

छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया

छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया

नववर्ष 2023 की हार्दिक बधाई प्रेषित किया गया

बैठक में संगठन की 02 सूत्रीय प्रमुख मांग- क्रमोन्नति व पुरानी पेंशन योजना की प्रथम नियुक्ति तिथि से लागू करने पर चर्चा किया गया 


मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी//- छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू, जिला अध्यक्ष- राजकुमार सरजारे, मोहला ब्लॉक अध्यक्ष- शिवशंकर कोर्राम के संयुक्त नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल- मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला से विभिन्न समस्याओं समस्याओं पर चर्चा कर शीघ्र निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

प्रमुख समस्याएं जिसे पूरा करने हेतु बातचीत कर ज्ञापन सौंपा गया -

👉 वर्ष 2018 संविलियन पूर्व बकाया समस्त प्रकार के एरियर्स राशि जैसे नाम डी.एड./ बी.एड. वेतन से कटौती राशि, समयमान वेतनमान, निम्न पद से उच्च पद व समान पद से समान पद सहित अन्य समस्त प्रकार के एरियर्स का भुगतान किए जाने।

👉 सहायक शिक्षक एल.बी. से प्राथमिक प्रधान पाठक के शेष रिक्त पदों पर काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति प्रक्रिया संपन्न किए जाने।

👉 सहायक शिक्षक एल.बी. से शिक्षक एल.बी. के पदों पर पदोन्नति हेतु रिक्त स्थानों की जानकारी प्रदान किया जाने।

 👉 जिला स्तरीय परामर्श दात्री की बैठक जल्द किये जाने।

👉 पूर्व में लंबित परीक्षा अनुमति/ कार्योत्तर अनुमति प्रदान किए जाने। 

👉 जिला के सभी विकासखंडों में सेवा पुस्तिका संधारण किए जाने।  

👉 लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने।
 
 👉 दिवंगत शिक्षक संवर्ग के परिजनों के लंबित समस्त प्रकार की स्वत्वों की अविलंब भुगतान किए जाने। 

जैसे विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण हेतु बातचीत कर ज्ञापन सौंपा गया तथा बैठक में नववर्ष 2023 की सभी को हार्दिक बधाई दिया गया, साथ ही संगठन की 02 सूत्रीय प्रमुख मांग- क्रमोन्नति वेतनमान, पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रथम नियुक्ति तिथि से लागू करने को पूरा कराने हेतु आगामी दिनों में आंदोलन की रणनीति पर चर्चा कर तैयार रहने पर सहमति बनाया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू, प्रांतीय संयुक्त महामंत्री- मितेन्द्र कुमार बघेल, जिलाध्यक्ष- राजकुमार सरजारे, जिला सचिव- मक्खन लाल साहू, ब्लॉक अध्यक्ष मोहला- शिवशंकर कोर्राम, जिला उपाध्यक्ष- रमेश मंडावी, ब्लॉक सचिव- श्रीमती असरानी देशमुख, श्रीमती अमित्रा हिड़ामे, श्रीमती रेखा कुंजाम, संदीप वैष्णव, धर्मेंद्र कौशिक उपस्थित थे। 

उपरोक्त जानकारी जिला सचिव मक्खन लाल साहू द्वारा मीडिया में दिया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3