शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में मतदाता शपथ एवं मतदान के महत्व संबंधी गोष्ठी का आयोजन किया गया
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ एवं मतदान के महत्व संबंधी गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही राजस्व श्रीमती रश्मि वर्मा ने छात्र - छात्राओं को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलायी। श्रीमती वर्मा ने इस अवसर पर छात्र - छात्राओं को मतदान का महत्व बताया एवं सरकार की पहल ” समावेशी, सहज एवं सुगम निर्वाचन ” से अवगत कराया।
उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र - छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने कहा तथा प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने छात्र - छात्राओं को बताया कि युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से 2011 से मतदाता दिवस मनाया जाता है। डॉ.डी.आर.मेश्राम ने निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता के लिए युवाशक्ति के महत्व को बताया।
इस दौरान श्री गोविन्द सिन्हा, तहसीलदार गुण्डरदेही, सुश्री राजश्री पाण्डेय, नायाब तहसीलदार, महाविद्यालय के डॉ.के.डी.चावले, सहायक प्राध्यापक, श्री डी.एस.सहारे, सहायक प्राध्यापक, डॉ.ए.के.पटेल, सहायक प्राध्यापक, डॉ.ए.के.भुई, सहायक प्राध्यापक, सुश्री शिखा श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक, डॉ.तृप्ति राजपूत एवं महाविद्यालय के अन्य स्टॉफ एवं छात्र - छात्रायें उपस्थित रहें।