घीना में वार्षिक उत्सव, बालमेला व राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनी

घीना में वार्षिक उत्सव, बालमेला व राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनी

घीना में वार्षिक उत्सव, बालमेला व राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनी

घीना में वार्षिक उत्सव, बालमेला व राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनी



दिनांक 25/01/2023 को शास. उ. मा. वि. घीना में वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस उत्सव का आकर्षण और बढ़ गया कि कोरोना काल मे उत्सव नही मनाई गई थी, आज पूरे उमंग के साथ बच्चे सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रस्तुति दे रहे है। छत्तीसगढ़ की उत्सवों को गीत और नृत्य में पिरोकर प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। पूरे गांव के नागरिक इस उत्सव में भाग लिये। बच्चों को व्यवसायिक कोने में व्यवसाय करते देखे गये। भविष्य अपने अपने गढ़ने में बच्चे दिख रहे थे। 

बाल मेला का दृश्य, सजा हुआ बाजार, मड़ई मेला से कम नही था। लगाये गये पंडालों में दर्शक रुचि पूर्वक सामान की खरीदी करते पाये गये। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत मतदाता के साथ सभी मतदाताओं का सूची में प्रथम बार नाम आने वाले नये मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। वरिष्ठ मतदाता का साल व श्री फल भेट कर उसका सम्मान किया गया। नये मतदाताओं को मुख्यतिथि ने शपत दिलाया।
  
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संध्या भारतद्वाज बालोद व अध्यक्षता मान. डॉ. आई. के. पटेल तथा विशेष अतिथि के आसंदी पर विराजित रहे मान. फिरंता राम उइके जनपद सदस्य डोंडी लोहारा बिंदु तारम सरपंच घीना तथा एस. एम. डी. सी. अध्यक्ष नरेंद्र निषाद एवं समस्त सदस्य, ग्राम पंचायत के समस्त पंच गण रहे। कार्यक्रम के उदघोषक ललित कुमार तारेन्द्र व ए. के. वर्मा व्याख्याता रहे, यह जानकारी रूपसिंह रावटे ने दी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3