मंत्री अनिला भेड़िया फिर कर रही दल्ली राजहरा वासियों के साथ सौतेला व्यवहार :– विक्रम धुर्वे
4 महीने होने के बाद भी अब तक नही लगा शहर में कैमरा:–विक्रम धुर्वे
दल्लीराजहरा में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग:–विक्रम धुर्वे
दल्लीराजहरा/डौंडी : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे ने कड़ी शब्दो में निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री अनिला भेड़िया के ऊपर एक बार फिर निष्क्रियता के आरोप लगाया है।विक्रम धुर्वे ने आगे कहा की बालोद जिले के डौंडीलोहारा विधानसभा के सबसे बड़े शहर दल्लीराजहरा का अस्तित्व खतरे में दिखता नजर आ रहा है।
दल्ली राजहरा में मंत्री अनिला भेड़िया का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है और यही हाल रहा तो छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री होने के बाद भी अपने विधानसभा क्षेत्र बड़े कस्बे दल्ली राजहरा के विकास को रोक कर रख देंगी। पिछले 9 साल से अनिला भेड़िया जी हमारी विधायक है और 4 साल से छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री है फिर भी पूरे विधानसभा के सबसे बड़े क्षेत्र व बड़े कस्बे के रूप में जाने जाने वाले दल्ली राजहरा में 3 कैमरे जैसी सुविधा नही मिल पाई। विक्रम धुर्वे ने आगे कहा की दिनांक 24/08/22 को बीएसपी द्वारा सीएसआर मद के तहत जिला पुलिस अधीक्षक बालोद के नाम पर दल्ली राजहरा में तीन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने आवेदन पत्र दिया गया था।और बीएसपी ने राशि जिला पुलिस प्रशासन को पैसा हस्तांतरित भी कर दिया है परंतु आज लगभग 4 माह होने के बाद भी अब तक दल्लीराजहरा में सीसीटीवी कैमरा नही लगा है । छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधायक होते है,जिसमे से 13 विधायक शासन के मंत्रिमंडल में होते है। हमारे क्षेत्र की विधायिका अनिल भेड़िया भी छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री है,किंतु उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र पर अबतक बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है। विक्रम धुर्वे ने बीएसपी को धन्यवाद देते हुए कहा की बीएसपी ने हमारे क्षेत्र के विकास के लिए सीएसआर मद से 19.98 लाख रुपए स्वीकृत की । विक्रम धुर्वे ने कहा कि दल्लीराजहरा में आए दिन दुर्घटनाएं, लूट व चोरी की घटनाएं होती है। शहर में अगर कैमरा लग जाता तो दल्लीराजहरा के वासी अपने आप को सुरक्षित मानेंगे। विक्रम धुर्वे ने जल्द से जल्द दल्लीराजहरा में कैमरा लगवाने की मांग की है,और मंत्री अनिला भेड़िया को क्षेत्र के विकास के लिए जागरूक होने को कहा है।