शाला गांधी विद्या मंदिर में मनाया गया आजाद भारत का 74वां गणतंत्र दिवस का पर्व
शाला गांधी विद्या मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय दल्ली राजहरा में दिनांक 26/01/23 दिन गुरूवार को देश के आजादी का 74वां गणतंत्र दिवस का पर्व भारत माता, डॉ भीमराव आंबेडकर व स्वतंत्रता सेनानियों की पूजा अर्चना कर बड़े हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कर मनाया गया
74वें गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के मुख्यातिथि थे श्रीमति शिरोमणि माथुर जी - समाज सेविका दल्ली राजहरा । एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला संचालन समिति के अध्यक्ष श्री युवराज साहू जी और शाला की प्राचार्या श्रीमती मंजू गुप्ता जी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री श्री चंद्रप्रकाश सिन्हा जी ( पार्षद वार्ड नं. 14 ),श्री ईश्वर निर्मलकर जी ( कार्यकर्ता जन मुक्ति मोर्चा ),एवं आशुतोष माथुर जी , श्री कार्तिक राम बेलेंद्र (अध्यक्ष पालक शिक्षा समिति) थे । तथा कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका कु. सृष्टि गुप्ता ने किया । कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गानों पर डांस और प्रेरणादायक कविता एवं भाषण प्रस्तुत किये गए
इस पावन अवसर पर शाला संचालन समिति के अध्यक्ष श्री युवराज साहू जी ने विद्यार्थियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने उदबोधन में छात्रों को बताया कि देश की आजादी के पश्चात देश को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से देश के महान सविंधान का निर्माण डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा किया गया, जिसके लिए उन्हें और उनके संविधान गठन समिति को नमन किया एवं देश के संविधान की महत्ता और गुणो से विद्यार्थियों को अवगत कराया
कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला के विद्यार्थीगण एवं अन्य शिक्षक साथी श्री प्रदीप बंसोड़े जी, श्री शीतल साहू, श्री प्रकाश राव, श्री युवराज साहू जी, श्रीमती बी. के. सार्वा, श्रीमती एल. मरकाम, श्रीमती दुर्गेश साहू, कु. दामिनी राणा, कु. दिनेश्वरी साहू, कु. चेतना, कु. हेमलता, श्रीमती डिलेश्वरी साहू, कु. गायित्री दास, कु. हेमलता साहू, कु. साक्षी बोरकर, श्रीमती हर्षा साहू, पालक शिक्षा समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती सुनीता साहू , श्रीमती भगवती पिस्दा, श्रीमती चंद्रिका सागर जी ने अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया।