ग्राम पंचायत कुसुमकसा के टोलापारा शासकीय प्राथमिक शाला की 48 वीं वर्षगांठ मनाई गई
आप सभी मन लगाकर पढ़े। अध्यक्षता डिप्टी कलेक्टर सदाराम ने की। विशेष अतिथि जनपद सदस्य संजय बैस, सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश नूरेटी, स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष अजय रावटे, मोहन ठाकुर थे।
पूर्व विद्यार्थियों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। शाला के प्रथम शिक्षक भागवतराम सेन ने अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा कि मेरे विद्यार्थी मेरे गौरव है। जो आज उच्च पदों पर आसीन हैं, इनको देखकर गर्व की अनुभूति होती है। संजय बैंस ने कहा कि मेरे जनपद क्षेत्र के लिए यह आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को प्रेरणा देना है कि गांव के स्कूल से भी काबिल बच्चे निकलते हैं। ग्रामीणों की मांग पर स्कूल के बाउंड्रीवाॅल के लिए पांच लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। कार्यक्रम गेंदलाल खरे, होनेश ठाकुर, लखन पटेल, अशोक ठाकुर, नन्दकिशोर पिस्दा, रामकुमार ठाकुर उपस्थित थे।