जन्मदिन विशेष : मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी का जन्मदिन आज
अमित गुप्ता :- पीयूष सोनी राजनीति व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय।पीयूष सोनी का जन्म डौण्डी में 7 जनवरी 1984 को हुआ। इन के पिता स्व मोती लाल सोनी व माता सरोज सोनी है। पीयूष सोनी ने बचपन से ही संघर्ष किया है। उन्हों ने अपना बचपन अपने नानाजी रिखी राम सोनी जी के यहा गुजरा। जो पेशे से सोने चांदी के व्यपारी थे उन्होंने डौण्डी के बालक स्कूल से अपनी शिक्षा प्राप्त की।
पीयूष सोनी बचपन से ही खेल में विशेष रुचि रखते थे उन्होंने दो बार स्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। व डौण्डी की पुरानी क्रिकेट टीम टोपाज इलेवन में ओपनिंग बैट्समैन रहे। वे शानदार कॉमेंट्री से लोगो का दिल जीत लेते थे। वही आज उनकी ग्रामीण क्षेत्रो से लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तक अच्छी पकड़ है। वे पिछले 20 साल से राजनीति में सक्रिय है। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कार्य किया है। वे महिला व बाल विकास मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि है।
पीयूष सोनी शुरू से ही जनसेवा के लिए तत्पर रहते है कोई भी ग्रामीण आज भी उनके पास समस्या ले कर जाता है तो वो उनकी समस्या का हल जरूर निकाल लेते है। और नागरिकों को निराश नही होने देते है। वे युवाओं में भी काफी लोकप्रिय हैं।विकलांग को साईकल दिलाने से लेकर किसानों के हक की लड़ाई में वे हमेशा आगे रहे है। वही आज मंत्री प्रतिनिधि के क्षेत्र में कार्य कर रहे है।