दुर्ग संभाग की बालिका टीम ने कबड्डी में प्रथम स्थान पाकर पदक किया अपने नाम

दुर्ग संभाग की बालिका टीम ने कबड्डी में प्रथम स्थान पाकर पदक किया अपने नाम

दुर्ग संभाग की बालिका टीम ने कबड्डी में प्रथम स्थान पाकर पदक किया अपने नाम

दुर्ग संभाग की बालिका टीम ने कबड्डी में प्रथम स्थान पाकर पदक किया अपने नाम


राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत सभी 14 प्रकार के खेलों का फाइनल मैच राजधानी रायपुर मे रविवार को संपन्न हुआ। यहां कबड्डी में दुर्ग संभाग की टीम ने जीत का परचम लहराया है। नगर पालिक निगम भिलाई की बालिका टीम ने प्रथम स्थान पाकर मेडल अपने नाम किया है।

भिलाई निगम से मिली जानकारी के मुताबिक 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग में निगम की बालिका टीम ने भाग लिया था। उन्होंने वहां अन्य जिलों से आई टीम को कड़ी टक्कर दी। रायपुर में उनका फाइनल मैच खेला गया। फाइनल में भिलाई की टीम ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया और सामने वाली टीम को हराकर पदक अपन नाम किया।

भिलाई की टीम में रुखसार खातून, संध्या चौहान, अंजलि यादव, सिनता तनिसा, रूपल यादव, आयशा खातून, वैशाली राज और ज्योति बिसाल आदि शामिल रहीं। विजेता टीम को खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के संचालक ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। टीम जब जीतकर भिलाई पहुंची तो यहां महापौर और निगम के अधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी।

वार्ड व जोन स्तर से शुरू की गई थी खेल की शुरूआत
महापौर नीरज पाल ने बताया कि भिलाई में वार्ड स्तर, जोन स्तर व निकाय स्तर पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमे सभी आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया गया था। निकाय स्तर के बाद जिला स्तर में भी निगम भिलाई की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। संभाग स्तर में जीत दर्ज करने के बाद टीम को राज्य स्तरीय खेल में खेलने का मौका मिला। वहां भी बालिका कबड्डी की टीम ने जीत हासिल की है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3