जीपीएस से आ रही भ्रष्ट्राचार की बु – रौनक कत्याल
प्रदेश सरकार ने धान परिवहन हेतु जीपीएस हर वाहन पर होना अनिवार्य कर दिया वो भी तब जब 80% धान का परिवहन हो चुका इसी मुद्दे को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद के अध्यक्ष ने आवाज उठाई है के जब सरकार को धान जल्दी उठाने का दबाव था तब जीपीएस का नियम नहीं लागू किया अब जब लगभग काम खतम हो गया है तो उन्हें जीपीएस लगवाने की याद आई ।
साथ ही प्रदेश सरकार ने जीपीएस के बहाने भ्रष्ट्राचार
करने का नया तरीका ढूंढा है वो जीपीएस जिसकी कीमत बाजार में 2000 से 3000 है उससे एक नामी कंपनी द्वारा 10000 में बेचा जा रहा है और इससे उस नामी को बड़ा फायदा पहुंचाने का काम प्रदेश की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार कर रही है । सरकार की इस कमिशन खोरी के कारण ट्रांसपोर्टरों में काफी नाराजगी दिख रही है । फिल्हाल परिवहन लगभग पूरे प्रदेश में ठप पड़ा है क्योंकि बचे कामों के लिए कोई भी ट्रांसपोर्टर इस दर पर जीपीएस लगवाने में सहमत नही दिख रहा है। रौनक ने आरोप लगाते हुए कहा की "ऐसा कोई बचा नहीं जिसे भुपेश ठगा नही" यह भ्रष्ट सरकार सही गलत का फर्क भूल चुकी है और जनता सब देख रही है आने वाले चुनाव में सबक सिखायेगी