सिंधी सेंट्रल पंचायत सीधी के अध्यक्ष बने दिलीप सितानी

सिंधी सेंट्रल पंचायत सीधी के अध्यक्ष बने दिलीप सितानी

सिंधी सेंट्रल पंचायत सीधी के  अध्यक्ष बने दिलीप सितानी

सिंधी सेंट्रल पंचायत सीधी के  अध्यक्ष बने दिलीप सितानी
 
कमल कामदार ने त्याग और समर्पण की मिसाल कायम करते हुए अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो कर भी अध्यक्ष पद किया दिलीप सितानी एवं बड़े बुजुर्गों को  समर्पित। 


आज दिनांक 17/01/2023 को स्थानीय सिंधी गुरुद्वारा में अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य एजेंडा सिंधी सेंट्रल पंचायत सीधी के अध्यक्ष पद का चयन करना था।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की सूचना सिंधी समाज के सभी सदस्यों को दे दी गयी सूचना के आधार पर सैकड़ो की संख्या में सिंधी समाज एकत्रित हुआ। अध्यक्ष पद के लिए समाज से 2 सदस्यों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की 1- कमल कामदार 2- दिलीप सितानी उक्त सदस्यों में से कमल कामदार को उपस्थित समुदाय ने ध्वनिमत से विजयी घोषित किया और पूरे हाल में तालियों से नए अध्यक्ष का स्वागत किया।

कमल कामदार ने अपनी इक्षा कुछ बोल कर जाहिर करने के लिए अनुरोध किया और उन्होंने अपने अध्यक्ष पद के पहले उद्बोधन में एक चौकाने वाली बात बोल कर सभी को अचंभित कर दिया। कमल कामदार ने कहा कि हमारे साथ हमारे भाई दिलीप सितानी अध्यक्ष के लिए खड़े थे मैं ये पद जीत के बावजूद उनको समर्पित करता हूं। यह बात कह के कमल कामदार ने अपनी बड़ी सोच एवं बड़ा दिल होने का परिचय दिया और पूरे समाज को एक अच्छा और एकता में बंधने का संदेश दिया। इस समर्पण का सभी ने खुले दिल से स्वागत किया और दिलीप सितानी को सिंधी सेंट्रल पंचायत सीधी के अध्यक्ष पद पर आसीन किया एवं बधाई दी।

कार्यक्रम में सुशील अग्रवानी ने अपने उद्धबोधन में समाज के नए अध्यक्ष दिलीप सितानी को बधाई दी एवं सिंधी समाज के पूर्व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में समाज आज तक बहुत खुशहाल रहा है आगे भी उन्ही के आशीर्वाद से यह संभव होगा। पूर्व अध्यक्ष नवल दास, जीयन्द राम, लद्धाराम, चंदभान बसंतानी एवं अन्य सभी का समाज को सही दिशा दिलाने में अभी तक भरपूर सहयोग रहा।
चंदभान वाधवानी एवं नरेंद्र लालवानी दोनो द्वारा चुनाव को संपादित करने में महत्वपूर्व जिम्मेदारी निभाई गयी।
दिलीप सितानी ने समाज के नए अध्यक्ष के नाते समाज से अपनी निष्ठा एवं ईमानदारी से काम करने की प्रतिज्ञा ली एवं सभी को भरोसा दिया कि वो समाज के हर काम को नेक नियति से आगे ले के जाएंगे।

आज जो भाई कमल कामदार के द्वारा मुझे ये सम्मान दिया गया है मैं उनका भी आभारी हूँ और हम साथ मिल कर समाज के कार्य को आगे लेके जाएंगे। रमेश लाल अग्रवानी महात्मा जी द्वारा बोला गया कि कमल कामदार के द्वारा जो आज समर्पण की मिसाल प्रस्तुत की गई है वो सिंधी समाज सीधी के इतिहास में दर्ज हो गयी है ऐसे समर्पण सिंधी समाज में ही हो पाना संभव है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3