सरस्वती शिशु मंदिर घीना का शैक्षणिक भ्रमण दिनांक 19 जनवरी 2023 से दिनांक 21 जनवरी 2023 तक तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण

सरस्वती शिशु मंदिर घीना का शैक्षणिक भ्रमण दिनांक 19 जनवरी 2023 से दिनांक 21 जनवरी 2023 तक तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण

सरस्वती शिशु मंदिर घीना का शैक्षणिक भ्रमण दिनांक 19 जनवरी 2023 से दिनांक 21 जनवरी 2023 तक तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण

सरस्वती शिशु मंदिर घीना का शैक्षणिक भ्रमण दिनांक 19 जनवरी 2023 से दिनांक 21 जनवरी 2023 तक तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण


अर्जुंदा:  घीना सरस्वती शिशु मंदिर घीना के द्वारा सत्र 2022_2023 का शैक्षणिक भ्रमण के लिए विद्यालय के भैया बहनों को तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण हेतु बस्तर ले जाया गया जिसमें केशकाल घाटी का अवलोकन तथा टाटामारी छूलो आसमान का भ्रमण कराया गया.

तत्पश्चात तीरथगढ़ ले जाया गया जहां पर बहुत ही सुंदर नजारा दिखाई दिया तीरथगढ़ में स्नान के पश्चात नाश्ता कर वहां से भ्रमण के लिए दंतेवाड़ा मां दंतेश्वरी मंदिर की दर्शन के लिए ले जाया गया जहां पर मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया कुछ क्षण भ्रमण बाद विश्राम किया गया उसके बाद चित्रकूट के लिए बस गुरुदेव ट्रैवल्स चित्रकूट के लिए रवाना हुई दूरी थोड़ी सी लंबी होने के वजह से जाने में समय लगा इसी बीच विद्यालय के आचार्य श्री मोनेश्वर ठाकुर ने बच्चों को तीरथगढ़ वाटरफॉल के बारे में विस्तारित रूप से समझाया गया।

जिस पर सभी पालकों ने दीदी आचार्यों की सहाराना किया और भैया बहन की सर्वांगीण विकास की दुआ की इसी बीच चित्रकूट जलप्रपात पहुंचाया गया जहां पर भोजन करने के पश्चात चित्रकूट जलप्रपात का भ्रमण किया गया जहां पर जलप्रपात का नजारा बहुत ही मनमोहक थी इस पर भी दीदी आचार्यों ने भैया बहनों को मार्गदर्शन किया विद्यालय के अध्यक्ष ( संयोजक ) श्रीमान टेकराम जी सिन्हा ने बच्चों को हास्य व्यंग कर हर्ष उत्साहित किया जिस पर सभी भैया बहन झूम कर नाचने लगे नव ज्ञानोदय समिति के सभी सदस्य श्रीमान टेकराम सिन्हा ,भूपेश्वर सुधाकर ,शांति कुमार देशमुख ,महेश कुमार सिन्हा महेंद्र कुमार सिन्हा ,हेमंत ठाकुर ,दरबारी राम सिन्हा,विशाल सिंह भूआर्य,रोहित डडसेना सभी समिति सदस्य उपस्थित थे विद्यालय के सभी स्टाफ प्रधानाचार्य श्री गोविंदा सिन्हा जी एवम् वरिष्ठ आचार्या कुमारी खुशबू साहू, मोनेश्वर ठाकुर, पूजा तिवारी, विभा सिन्हा, सभी ने भैया बहन की सर्वांगीण विकास के लिए यह एजुकेशनल टूर ( पिकनिक ) को तैयार किए जिस पर घीना, हड़गहन, नवागांव, डेंगरापर, गड़ाइनडीही, के भैया बहन सम्मिलित हुए थे 

जिसमें 70 लोगों की उपस्थिति था विद्यालय के अध्यक्ष द्वारा भैया बहनों को चाय नाश्ता भी कराया गया जिससे भैया बहन को किसी भी प्रकार से दुख तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ा और सभी भैया बहन हंसी-खुशी इस एजुकेशनल टूर पिकनिक का आनंद लिया आज दिनांक 21 जनवरी 2023 दिन शनिवार को सुबह 8:00 सभी यात्री विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर घीना में आगमन हुआ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3